/sootr/media/post_banners/9f91f0dcdd8100a073867a53274a8566fada0649594797af094bbf728b133a67.jpeg)
भोपाल. प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आते ही दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। आष्टा विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर की अगुवाई में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य कृष्णाबाई मालवीय, पांच जिला पंचायत सदस्य, एक जनपद सदस्य और करीब बीस सरपंचों ने बीजेपी की सदस्यता ली।
मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी विकास का दूसरा नाम है। सीएम ने कहा कि आप सभी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। केवल बीजेपी में रहकर ही आप सबकी सेवा कर सकते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हमे जनता की सेवा करनी है।
हम परिवार भाव से काम करेंगे
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आपको पार्टी में काम करते हुए आनंद आएगा, क्योंकि यह परिवार भाव से काम करने वाला कार्यकर्ता आधारित दल है। जिस प्रकार से परिवार में आत्मीयता का भाव होता है, उसी प्रकार बीजेपी आत्मीय भाव के साथ काम करने वाला विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।