BHOPAL: मतगणना में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ, हेलीकॉप्टर से जाएगी कांग्रेस की लीगल टीम, नेताओं को दिए निर्देश

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL: मतगणना में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ, हेलीकॉप्टर से जाएगी कांग्रेस की लीगल टीम, नेताओं को दिए निर्देश

Bhopal. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कल 17 जुलाई को प्रदेश की 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना के लिए विशेष व्यवस्था की है । मतगणना के दिन कमलनाथ भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे । इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद के लिए भी मौजूद रहेंगे । मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे । इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी नियम कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी । कमलनाथ द्वारा कल के लिए विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी इन सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी गई है । मतगणना के लिए हाल ही में कमलनाथ के द्वारा हर नगर के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है । उसके बाद अब यह एक और विशेष व्यवस्था कर दी गई है।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने उक्त जानकारी दी। मिश्रा ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर श्री कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे।





हर नगर के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति





इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी नियम, कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी। मिश्रा ने बताया कि श्री कमलनाथ के द्वारा कल के लिए विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी इन सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी गई है। ध्यान रहे कि मतगणना के लिए हाल ही में श्री कमलनाथ के द्वारा हर नगर के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। उसके बाद अब यह एक और विशेष व्यवस्था कर दी गई है।  मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ जी को जानकारी मिली है कि कल होने वाली मतगणना के समय सत्ताधारी पार्टी प्रशासन के दुरुपयोग की कोशिश कर सकती है। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि मतदान के दौरान भाजपा के नेताओं ने बूथ कैपचरिंग के प्रयास किए और जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसकी शिकायत की तो उल्टे कांग्रेस के नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर दिए गए।  मिश्रा ने बताया कि भाजपा इस चुनाव में पुलिस, पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है। यह चुनाव सत्य और झूठ के बीच चुनाव है। जनता ने बड़े पैमाने पर कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और वह वोट ईमानदारी से गिने जा सकें, इसके लिए कमलनाथ स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।  कमलनाथ के अलावा बाकी वरिष्ठ नेताओं को पहले ही नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए अलग-अलग शहर में तैनात कर दिया गया है, जहां वे मतगणना की प्रक्रिया पर पूरी नजर रखेंगे।



Former Chief Minister Kamal Nath पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ Municipal elections नगर निगम चुनाव 2022 municipal elections 2022 municipal election vote counting मप्र नगर निगम चुनाव मप्र नगर निगम चुनाव मतगणना कांग्रेस लीगल टीम निकाय चुनावो पर कांग्रेस की नजर निगम चुनावों के परिणाम घोषित निकाय चुनाव में कड़ा मुकाबला