शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा नगर निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी आशा मिश्रा ने बीजेपी की महापौर उम्मीदवार अमृता अमर यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की है। आशा मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अमृता अमर यादव चुनाव प्रचार की सीमा खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर प्रचार कर रही हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
4 जुलाई को शाम 5 बजे खत्म हो गया था चुनाव प्रचार
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि 4 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद सभी तरह का प्रचार प्रसार खत्म हो गया था लेकिन इसके बाद भी बीजेपी की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव अपने फेसबुक अकाउंट से चुनावी प्रचार प्रसार कर रही हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
फेसबुक पर डाली प्रमुख चुनावी मुद्दों की छोटी-छोटी क्लिप
कांग्रेस प्रत्याशी के सोशल मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी ने गानों की डबिंग और शहर के प्रमुख चुनावी मुद्दों की छोटी-छोटी क्लिपिंग बनाते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली हैं जोकि मतदाताओं को प्रभावित करने वाला मामला है। कांग्रेस प्रत्याशी ने पहले जिला निर्वाचन अधिकारी को मौखिक शिकायत की थी। उसके बाद सभी तथ्यों की कॉपी लगाते हुए एक लिखित शिकायत स्थानीय निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश को भेजी है।