भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP 2023 Assembly election) की तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर 18 जनवरी की पीसीसी चीफ कमलनाथ (meeting on kamalnath home) के आवास पर कांग्रेस पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें कमलनाथ ने कहा कि राजनीति (politics) में बुनियादी बदलाव आ चुका है। आज की राजनीति स्थानीय हो चुकी है। भीड़ भरी रैलियों, सभाओं का दौर खत्म हो चुका है। जनता से सीधा संपर्क और संवाद रखने वाला नेता ही भविष्य में टिकेगा। इस सच्चाई को हर एक को समझना होगा। मजबूत संगठन के बगैर हम चुनाव (election) नहीं जीत सकते हैं।
कांग्रेस का घर-घर अभियान: कांग्रेस बूथ स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए घर-घर अभियान (door to door campaign) शुरू करने जा रही है। 1 फरवरी से इस अभियान की शुरूआत होगी। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि इसके तहत ब्लॉक स्तर तक जनता से सीधा संवाद और संपर्क करें। कोशिश करें कि एक दिन में कम से कम पांच बूथों पर हर हाल में पहुंचे। कमलनाथ ने कहा कि हमें अपने मंडल, सेक्टर और बूथ इकाइयों को मजबूत बनाना होगा। प्रदेश के उपचुनावों (By election) में हमारी जीत का कारण हमारा संगठन ही है। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 18 महीने बाकी है, हमें जी-जान से मैदान में जुटना होगा।
जनता से जुड़े मुद्दों पर फोकस: इस अभियान के जरिए कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दे तलाशेंगी। इसमें बीजेपी सरकार (BJP Govt) की असफलताओं को उजागर किया जाएगा। साथ ही, इसके जरिए सदस्यता अभियान को भी गति दी जाएगी। इस दौरान पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने को लेकर मंथन भी हुआ। मीटिंग में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (sajjan singh verma), राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. श्रीमती अर्चना जायसवाल, सेवादल मुख्य संगठक ठाकुर रजनीश सिंह, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, प्रवक्ता एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया, अजीता वाजपेयी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।