New Update
/sootr/media/post_banners/312b470a9087aae761cc44376ad8eabc80bc7ed245c7cbe1af81551e93a09470.jpeg)
Damoh. नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में दमोह की हटा नगर पालिका कांग्रेस के कब्जे में आ गई है। यहां 15 पार्षदों में से 9 पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने विजयश्री हासिल की है। यहां कांग्रेस को मिली इकतरफा जीत से स्थानीय कांग्रेसी बेहद उत्साहित हैं।
Advertisment
पटेरा में बीजेपी बहुमत से एक कदम पीछे
वहीं पटेरा नगर पंचायत की बात की जाए तो यहां 15 सदस्यीय नगर पंचायत में बीजेपी के 7 पार्षद उम्मीदवार विजयी हुए हैं। वहीं कांग्रेस के 6 पार्षद जीतकर आए हैं। दो वार्डों में जनता ने निर्दलीय पार्षद को चुना है जिनके समर्थन की बीजेपी और कांग्रेस दोनों को दरकार रहेगी।
तेंदूखेड़ा में खिला कमल
तेंदूखेड़ा नगर पंचायत में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। यहां 15 में 8 पार्षद बीजेपी के हैं जिन्होंने जीत हासिल कर ली है। वहीं यहां से कांग्रेस के 5 पार्षद जीतकर आए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us