इंदौर. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary Poster) लापता हो गए है। 15 नवंबर को कांग्रेस ने इंदौर (Indore) में यह पोस्टर लगाए हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया कि जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में डेंगू (Dengue) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर के अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है। ऐसे समय में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लापता हो गए है।
CMHO ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
इंदौर के CMHO ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता इकठ्ठा हुआ। कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही चौधरी का पुतला रखकर, इनाम घोषित किया है। पोस्टर्स में लिखा कि मध्यप्रदेश डेंगू से पीडित, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी गायब....ढूंढने वाले को इनाम इनाम। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रभुराम चौधरी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं देते हैं, वह लंबे समय से लापता है।