आज भोपाल आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, जानिए बड़ी खबरें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आज भोपाल आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, जानिए बड़ी खबरें

BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।





मल्लिकार्जुन खड़गे का भोपाल दौरा



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इस दौरान खड़गे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खड़गे 12 अक्टूबर को सुबह साढ़े 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे खड़गे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अमेरिका दौरा



केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में शामिल होंगी। वित्त मंत्री जापान, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, भूटान, न्यूजीलैंड, मिस्र, जर्मनी, मॉरीशस, यूएई, ईरान और नीदरलैंड सहित कई अन्‍य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी। वित्त मंत्री ओईसीडी, यूरोपीय आयोग एवं यूएनडीपी के नेताओं और प्रमुखों के साथ वन टू वन बैठकें भी करेंगी।



डॉ. राम मनोहर लोहिया की 55वीं पुण्यतिथि



आज डॉ. राम मनोहर लोहिया की 55वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर देशभर के समाजवादी विचारधारा के लोग लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 23 मार्च 1910 को यूपी के अकबरपुर में जन्मे राम मनोहर लोहिया वैश्य परिवार से ताल्लुक रखते थे। भारत की आजादी में समाजवादी नेता के तौर पर राममनोहर लोहिया ने अपना अहम योगदान दिया।  वह कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उन्होंने अपनी अलग समाजवादी विचारधारा के चलते कांग्रेस से रास्ते अलग किए थे। डॉ. राम मनोहर लोहिया देश के उस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम है, जो एक नई सोच और प्रगतिशील विचारधारा के मालिक थे। उनके सिद्धांत और बताए आदर्श आज भी लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा भरते हैं।



टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती वनडे सीरीज



दिल्ली में खेले गए वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। ऐसे में भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके जबकि शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए।


Mallikarjun Kharge in bhopal Dr. Ram Manohar Lohia death anniversary भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती वनडे सीरीज डॉ. राम मनोहर लोहिया की 55वीं पुण्यतिथि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अमेरिका दौरा मल्लिकार्जुन खड़के का भोपाल दौरा India won ODI series against South Africa US visit of Finance Minister Nirmala Sitharaman