Gwalior. मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को ग्वालियर में कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में पीसीसी चीफ़ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित तमाम दर्जनों भर बड़े नेता शामिल होंगे। लेकिन इस बैठक से पहले ही कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की शुरुआत कर दी है। गौरतलब है कि ग्वालियर में कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि आगामी समय में होने वाली है मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए रणनीति तैयार होगी। इसके साथ ही इस रणनीति की शुरुआत ग्वालियर चंबल अंचल से हो रही है क्योंकि अबकी बार कांग्रेस के टारगेट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।
महल के गेट के सामने लगाया पोस्टर
बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सिंधिया महल जय विलास पैलेस के बाहर एक विवादित बैनर लगाया है। इस बैनर पर लिखा है "गद्दारी से पुराना नाता है छुरा घोपना आता हैं" बैनर में कमलनाथ, गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और दिग्विजय सिंह के फोटो है। इस बैनर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी फोटो है, सिंधिया के चेहरे को ब्लर किया गया है। इसके साथ ही इस बैनर में कमलनाथ, गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और दिग्विजय सिंह तीर कमान लिए हुए हैं। जो अपने तीर को सिंधिया की तरफ छोड़ रहे हैं। इस बैनर के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से गद्दारी की है और इस गद्दारी का सिंधिया परिवार से पुराना नाता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए पोस्टर
यह बैनर ठीक जय विलास पैलेस के बाहर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत अपने समर्थकों के साथ जय विलास पैलेस पहुंचे थे जहां उन्होंने गेट के सामने यह विवादित बैनर लगाया है।