ग्वालियर. बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कांग्रेस नेता को महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। महंगाई के विरोध में सेवादल के पदाधिकारी अविनाश गुप्ता थाली और ताली बजा रहे थे। इसी दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर भदोरिया, वहां आ गए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।
यह है पूरा मामला: मामला ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का है, जहां अपने घर के बाहर अविनाश गुप्ता महंगाई के खिलाफ में प्रदर्शन कर रहे थे। वो अपने घर के बाहर खड़े होकर थाली और ताली बजा रहे थे। इसी दौरान एक युवक के साथ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर भदोरिया वहां आ गए। बीजेपी नेता ने अविनाश गुप्ता के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक युवक ने अविनाश गुप्ता को चांटे भी मारे। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मामला दर्ज: भदोरिया के साथ आए कार्यकर्ता भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी अविनाश गुप्ता को जमकर तमाचे जड़े घर के बाहर अकेले मौजूद अविनाश घटना के बाद सीधे थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी का महंगाई पर काबू नहीं है और विरोध करने पर उसके नेता तमाचा मारते हैं।
कांग्रेस का पीईबी कार्यालय पर धरना: व्यापमं (PEB) को लेकर अब यूथ कांग्रेस भी कूद गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता पीईबी के गेट पर ताला जड़ते हुए धरने पर बैठ गए। व्यापमं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस घसीटकर ले गई। पुलिस ने मप्र यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने 19 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। MP-TET परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच की मांग की।