खंडवा: बाइक रुकवाकर की जीजा- साली से बदत्तमीजी, गांव वालों ने कॉन्सटेबल को पीटा

author-image
एडिट
New Update
खंडवा: बाइक रुकवाकर की जीजा- साली से बदत्तमीजी, गांव वालों ने कॉन्सटेबल को पीटा

खंडवा में गांववालों ने एक पुलिसवाले को बंधक बनाकर पीट दिया। आरोप है कि बाइक से जा रहे जीजा साली को रास्ते में रोककर दो कॉन्सटेबल मोबाइल छीनने और रुपए मांगने लगे। उन्हें बेवजह घमका रहे थे। गांव वालों को जब इसकी खबर लगी तो भीड़ इक्टठा हो गई और एक कॉन्सटेबल की जमकर पिटाई कर दी।

क्या है पूरा मामला

भंडारिया में रहने वाले सलमान खान, भाई फारुख, साली का आरोप है कि नाहलदा रोड पर चेकिंग की आड़ में पुलिसकर्मी अमित चौहान और संजीत कुमार ने रोक लिया। सलमान के मुताबिक वो साली को एंजल प्लैनेट स्कूल के सामने सूनी जगह ले जाकर अभद्रता करने लगे। इतना ही नहीं साली से पैसे और गहने छीन लिए। 

गांव ले जाकर की पिटाई
घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव वाले आ पहुंचे। कुछ लोग सिपाही अमित को भंडारिया ले गए और पीटना शुरु कर दिया वहीं दूसरा सिपाही भाग निकला।  सिपाही को बचाने के लिए परिवार के एक सदस्य ने उसे घर में बंद कर दिया। हालांकि पुलिस की टीम गांव पहुंची और कॉन्सटेबल को घर से बाहर लाए। मामले में एसपी विवेक सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

villagers Khandwa News khandwa crime constable beat
Advertisment