BHOPAL:MPPSC के पेपर के सवाल पर उठे 'सवाल', पूछा-क्या कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए?

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
BHOPAL:MPPSC के पेपर के सवाल पर उठे 'सवाल', पूछा-क्या कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए?

BHOPAL. 19 जून को हुई एमपीपीएससी (MPPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam) को लेकर विवाद (Controversy) हो गया है...दरअसल विवाद एक सवाल से जुड़ा है..इस सवाल में पूछा गया था - क्या भारत को कश्मीर, पाकिस्तान को दे देना चाहिए? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने इस सवाल को आपत्तिजनक (Objectionable) बताया है...नरोत्तम ने कहा कि  पेपर सेट करने वाले दो लोगों की शिकायत (Complaints) की गई है...उन पर कार्रवाई के लिए PSC और उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) को पत्र लिखा जाएगा...पेपर सेट करने वाले महाराष्ट्र (Maharashtra) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बताए जा रहे हैं...MPPSC के चेयरमैन ने कहा कि आपत्तिजनक प्रश्न को पेपर से डिलीट कर दिया गया है...यह प्रश्न काउंटिंग में नहीं आएगा...यानी इससे किसी भी परीक्षार्थी का नुकसान नहीं होगा....