विवादास्पद बयान: वन मंत्री बोले- 38 बाघों की मौत चिंता का विषय नहीं, 40-45 मरना चाहिए

author-image
एडिट
New Update
विवादास्पद बयान: वन मंत्री बोले- 38 बाघों की मौत चिंता का विषय नहीं, 40-45 मरना चाहिए

भोपाल. टाइगर स्टेट (Tiger State) कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साल में 38 टाइगरों की मौत को लेकर वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Forest Minister Kunwar Vijay Shah) का विवादास्पद बयान सामने आया है। शाह कह रहे हैं यह कोई गंभीर बात नहीं है बल्कि हर साल 40 से 45 टाइगरों की मौत (Tiger's death) होना चाहिए। वन मंत्री विजय शाह ने मीडिया के सामने ऐसा बयान दिया है कि मध्य प्रदेश में टाइगर करीब साढ़े छह सौ हैं लेकिन भारत सरकार की गणना में यह 526 बताए जा रहे हैं।

मंत्री जी का बेतुका बयान

सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहे वीडियो में वन मंत्री शाह बाघों की मौत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कह रहे हैं कि जहां जनसंख्या ज्यादा होगी, वहां मौतें भी ज्यादा होंगी, आपको मेरा यह उत्तर अजीब सा लग सकता है, सामान्यत: 11-12 साल में टाइगर मर जाते हैं, प्रदेश में हमारे अनुसार साढ़े छह सौ टाइगर हैं, वहीं भारत सरकार के रिकार्ड में 526 संख्या है।

उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार 526 टाइगर है और अगर 11-12 में टाइगर मर जाते हैं तो हर साल कितने टाइगर मरना चहिए। मेरे हिसाब से हर साल 40-45 टाइगर मरना चाहिए। अगर 38 टाइगर मर जाते हैं तो यह ऐसा आंकड़ा नहीं है जो हमारे लिए चिंता का विषय है। आदमी तो सौ साल के पहले मर जाता है।

अदालत में भी सरकार ने दिया यही जवाब

बताया जाता है कि टाइगरों की मौत को लेकर एक एनजीओ ने अदालत में याचिका लगाई थी। इसको लेकर वन विभाग ने टाइगरों की मौतों के आंकड़े दिए थे जिसमें प्रदेश में टाइगरों की गणना के आंकड़े भी पेश किए गए हैं। 

कांग्रेस ने चुटकी ली

वन मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली है और ये तो टाइगर की उम्र 10-12 साल बता रहे हैं जो कि कम है क्योंकि शिवराज तो 18 साल बाद भी कहते हैं कि टाइगर अभी जिंदा है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Social Media Tiger State viral Forest Minister Kunwar Vijay Shah Tigers death