theSootrLogo
theSootrLogo
विवादित बयान पर इमरती की चुप्पी! वायरल वीडियो पर मीडिया ने पूछा सवाल, इमरती बोलीं- कुछ भी पूछते रहो मैं कुछ नहीं बताने वाली
undefined
10/27/22, 12:52 PM (अपडेटेड 10/27/22, 6:22 PM)

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जाटव समाज की पंचायत में विवादित बयान मामले में चुप्पी साध ली है।  मीडिया ने जब इस बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो पहले तो उन्होंने कहा कि सब गलत है, फिर बोलीं- आप कुछ भी पूछते रहिए मैं कुछ नहीं बताने वाली। दरअसल गोहिंदा में 5 बीघा जमीन को लेकर विवाद होने के बाद लोगों ने यहां बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। जिसके बाद इमरती ने मंच से कहा था की जिस जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति लग गई, वह हमारी है। सहराई में मैंने खुद जमीन घेरी है।
 

द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
ताजा खबर