वायरल वीडियो पर मीडिया ने पूछा सवाल, इमरती बोलीं- कुछ भी पूछते रहो मैं कुछ नहीं बताने वाली
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / वायरल वीडियो पर मीडिया ने पूछा सवाल, इमर...

वायरल वीडियो पर मीडिया ने पूछा सवाल, इमरती बोलीं- कुछ भी पूछते रहो मैं कुछ नहीं बताने वाली

The Sootr
27,अक्तूबर 2022, (अपडेटेड 27,अक्तूबर 2022 06:22 PM IST)

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जाटव समाज की पंचायत में विवादित बयान मामले में चुप्पी साध ली है।  मीडिया ने जब इस बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो पहले तो उन्होंने कहा कि सब गलत है, फिर बोलीं- आप कुछ भी पूछते रहिए मैं कुछ नहीं बताने वाली। दरअसल गोहिंदा में 5 बीघा जमीन को लेकर विवाद होने के बाद लोगों ने यहां बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। जिसके बाद इमरती ने मंच से कहा था की जिस जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति लग गई, वह हमारी है। सहराई में मैंने खुद जमीन घेरी है।  

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr