विवाद: मछली पालन समिति में झगड़ा, तीन मछुआरों ने जहर खाया, इंदौर रेफर किया

author-image
एडिट
New Update
विवाद: मछली पालन समिति में झगड़ा, तीन मछुआरों ने जहर खाया, इंदौर रेफर किया

खरगोन. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) के ग्राम जेठवाय में मछली पालन समिति (Fisheries Committee) के लोगों में बड़ा झगड़ा (Quarrels) हुआ है। झगड़े से परेशान तीन मछुआरों ने जहरीला पदार्थ (Poisonous substances) पी लिया है। इन तीनों मछुआरों (Fishermen) ने आत्महत्या करने की कोशिश की। तीनों को गंभीर अवस्था मे बड़वाह स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर रेफर किया गया।

क्या है, पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बड़वाह के ग्राम जेठवाय में करीब 10 वर्ष पूर्व मछुआरों द्वारा तालाब से मछली पकड़ने के लिए एक समिति का गठन कर सभी सदस्यों से 11-11 हजार रुपये लिए गए थे। गुरुवार को सुबह समिति के सदस्य जब तालाब से मछली पकड़ने पहुंचे तभी उनके बीच मछली पकड़ने के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद मछुआरे शुभम पिता रामा रायकवार, अजय पिता संतोष और गोलू पिता संतोष निवासी जेठवाय ने जहरीली दवाई पी ली। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तीनों को बड़वाह अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर किया। पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर तीनों युवकों सहित परिजनों के बयान लिए हैं।

दबंगों से परेशान थे, मछआरे

मछुआरे बंटी का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व हम लोग मछली पकड़ने के लिए 11-11 हजार रुपये जमा कर चुके थे। अब दबंग लोग मछली नहीं पकड़ने दे रहे हैं। जब मछली पकड़ने पहुंचे तो फिर से 10-10 हजार रुपये की जबरन मांग कर रहे हैं। इस बीच विवाद के चलते अजय, शुभम ओर गोलू ने जहरीली दवाई पी ली। इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Madhya Pradesh Poisonous substances Fishermen Fisheries Committee Khargone Quarrels