विवाद: कोरोना का टीका लगाने गए रोजगार सहायक को श्योपुर में गांववालों ने पीटा

author-image
एडिट
New Update
विवाद: कोरोना का टीका लगाने गए रोजगार सहायक को श्योपुर में गांववालों ने पीटा

मध्य प्रदेश में अभी भी कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रम फैला है जिसके चलते वैक्सीनेशन टीमों को विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। रविवार को श्योपुर जिले के एक गांव में वैक्सीनेशन टीम के साथ गए रोजगार सहायक को समझाइश देना महंगा पड़ गया। लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

गड़ला गांव में रोजगार सहायक को पीटा

मध्य प्रदेश में सौ फीसदी कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने सरकारी महकमों को लक्ष्य दिया है जिसके लिए वैक्सीनेशन टीमें पहले और दूसरे डोज से छूट गए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। वैक्सीनेशन के लिए मैदानी कार्य में स्वास्थ्य महकमे के साथ महिला बाल विकास सहित अन्य विभाग के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। मगर अभी भी उन्हें कई स्थानों पर विपरीत परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है।

बताया जाता है कि श्योपुर जिले के ग्राम गड़ला में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए टीकाकरण वाली टीम रविवार को गई थी। इसमें रोजगार सहायक माखन पटेलिया भी शामिल थे। बरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ला में रोजगार सहायक माखन पटेलिया लोगों को समझाइश दे रहे थे कि कुछ ग्रामीण नाराज हो गए। उन्होंने रोजगार सहायक को लात-घूसें से पीटना शुरू कर दिया।

ग्राम गड़ला में रोजगार सहायक और टीकाकरण टीम के अन्य लोगों ने घटना को लेकर बरगवां थाना में शिकायत की। थाना प्रभारी ममता गुर्जर ने बताया है कि वेक्सिनेशन के लिए गांव में स्वास्थ्य विभाग और अन्य सरकारी कर्मचारियों की टीम के साथ एक आदिवासी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ा था जिसके बाद टीम के साथ मारपीट की घटना हुई। शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

video viral Corona vaccination Sheopur Employment assistant