नवीन मोदी, GUNA. जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले गांव छीपोन में उपसरपंच पद की चयन प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। इस दौरान गांव के घरों पर पत्थर भी फेके गए। इसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर विवाद शांत कराया।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छीपोन में उपसरपंच चयन की प्रक्रिया चल रही थी। इसमें घनश्याम यादव, केशर बाई और विक्रम सिंह यादव प्रत्याशी थे। उपसरपंच चयन के लिए कुल 8 वोट डाले गए थे। जिसमें से जगदीश यादव को 6 वोट मिले, वहीं एक वोट केशर बाई को मिला। इस दौरान एक वोट रिजेक्ट भी हो गया।
बहस के बाद बढ़ा विवाद
चयन प्रक्रिया के दौरान मतों की गिनती चल रही थी, तभी प्रत्याशियों के बीच चयन प्रक्रिया को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। वहीं ग्रामीणों के घरों पर पत्थरबाजी किए जाने की बात भी सामने आ रही है। वहीं विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया। वहीं पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले फेंके जाने की बात भी सामने आ रही है, साथ ही लोगों का कहना है कि इस विवाद में दो लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
निर्वाचन शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
इस पूरे मामले को लेकर बजरंगढ़ थाने के प्रभारी राम शर्मा का कहना हैं कि छीपोन गांव में एक छोटा-मोटा विवाद हो गया था, जिसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। छीपोन गांव में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विवाद हुआ था, उपसरपंच का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करा दिया गया है।