DAMOH:दमोह में उप सरपंच  चुनाव के दौरान हुआ विवाद, नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशी के समर्थकों ने फाड़े दस्तावेज, चुनाव स्थगित

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में उप सरपंच  चुनाव के दौरान हुआ विवाद, नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशी के समर्थकों ने फाड़े दस्तावेज, चुनाव स्थगित

Damoh.  पथरिया जनपद की ग्राम पंचायत मारा में चल रहे उपसरपंच के निर्वाचन के दौरान विवाद हो गया है। यहां पर एक उप सरपंच का नामांकन निरस्त होने पर अभ्यर्थी के समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसकर मतदान सामग्री से जुड़े दस्तावेजों को फाड़ दिया । खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी  भाग चुके थे। घटना के बाद उक्त ग्राम पंचायत का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। 





फार्म रिजेक्ट किए जाने से भड़के लोग





पीठासीन अधिकारी धनीराम अहिरवाल ने बताया सुबह 11 बजे से उप सरपंच के नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 12 बजे तक चली थी। इस दौरान मीना पति मानक का नामांकन फॉर्म जमा किया गया था। 12.10 बजे एक और अभ्यर्थी भानु प्रताप अपना नामांकन लेकर पहुंचे, लेकिन समय पूरा हो चुका था। सरपंच की सहमति से उनका फॉर्म लेने पर सहमति बनी, लेकिन उनके नामांकन में  हस्ताक्षर ना होने और प्रस्ताव न होने के कारण फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। जिस पर भानु प्रताप के पक्ष के लोग मतदान कक्ष में पहुंचे और नामांकन निरस्त होने को लेकर विरोध जताने लगे। उनका कहना था कि अभी नामांकन निरस्त नहीं किया जा सकता, उनका नामांकन दोबारा जमा कराया जाएगा। इसी बीच दूसरे पक्ष ने भी इस बात पर आपत्ति ली थी कि अब किसी का नाम नहीं लिया जाएगा।  नामांकन निरस्त होने वाले के समर्थकों में शामिल भानु प्रताप,  महेंद्र राजपूत और सतीश के अलावा कई अन्य लोग मतदान केंद्र पहुंचे उन्होंने मतदान सामग्री को फाड़ दिया और हंगामा करते हुए वहां से भाग गए। इसके बाद  पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मतदान सामग्री को जनपद मुख्यालय में जमा कराया गया है।




PATHARIYA damoh नामांकन निरस्त चुनाव स्थगित दस्तावेजों को फाड़ उपसरपंच पथरिया जनपद HANGAMA UPSARPANCH Damoh News दमोह