भोपाल: ऑनलाइन गेम का पासवर्ड नहीं दिया था, 10वीं के छात्र पर चाकू से किया हमला

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: ऑनलाइन गेम का पासवर्ड नहीं दिया था, 10वीं के छात्र पर चाकू से किया हमला

भोपाल में एक ऑनलाइन गेम 10वीं के छात्र के लिए जानलेवा बन गया। अशोका गार्डन इलाके में फ्री फायर गेम (Free fire game crime) विवाद में युवक ने एक दोस्त के साथ मिलकर छात्र को चाकू मार दिया। आरोपी गुंडा शरीफ उर्फ बच्चा ने छात्र के सिर,हाथ-पैर पर तीन वार किए। लड़के का इलाज जारी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

मयूर विहार में रहने वाला शेख दानिश 10वीं का छात्र है। दानिश ने मुताबिक उसने दोस्त नईम को फ्री फायर गेम की आईडी 1800 रुपए में बेची थी। आईडी खरीदने के कुछ देर बाद नईम ने दानिश को बताया कि इमरान नाम के लड़के ने आईडी चोरी कर ली है। इसके बाद दानिश ने पासवर्ड बदल दिया। फिर,इमरान का गेम बंद हो गया। मंगलवार रात इमरान दानिश से पासवर्ड मांगने लगा। 

मुख्य आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

दानिश के मना करने पर इमरान ने उसे धमकी दी और कहा कि तू 'बच्चा' को नहीं जानता। इसके बाद गुंडा शरीफ ने इमरान के साथ मिलकर दानिश पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने इमरान को हिरासत में ले लिया है। वहीं शरीफ की तलाश जारी है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Controversy free fire game bhopal crime