INDORE. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है... वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) के बड़े लीडर लगातार इस योजना को बेहतर बताने में जुटे हैं...लेकिन बीजेपी महासचिव (BJP General Secretary) ने अग्निवीरों को लेकर ऐसा बयान दिया जिसके बाद विवाद शुरु हो गया है...दरअसल इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अग्निपथ योजना की तारीफ कर रहे थे...इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि अगर उन्हें बीजेपी ऑफिस (BJP Office) में गार्ड (Guard) रखना होगा तो वो अग्निवीर को प्राथमिकता देंगे... विजयवर्गीय के इस बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है...कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस (Congress) ने उन पर हमला बोला है...एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बयान जारी कर इसे सैनिकों का अपमान बताया है...वहीं बीजेपी महासचिव का बयान वायरल होने के बाद उन्होंने भी ट्विटर पर सफाई दी है...विजयवर्गीय ने लिखा कि टूलकिट से जुड़े लोग उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं...