कंगना की 'आजादी' पर विवाद: पूर्व मंत्री बोले- कंगना पीएम के चरण चाट लो, पर इतिहास को मत छेड़ो

author-image
एडिट
New Update
कंगना की 'आजादी' पर विवाद: पूर्व मंत्री बोले- कंगना पीएम के चरण चाट लो, पर इतिहास को मत छेड़ो

देवास. मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता और कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) देवास (Dewas) पहुंचे। जहां वे बांग्लादेश मुक्ति युद्ध एवं विजय दिवस के सैनिक सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कृषि कानून (Agricultural Law) की वापसी, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार को तानाशाह सरकार बताया। और तानाशाह के आगे किसानों की जीत बताई।

कंगना रनौत पर भड़के पूर्व मंत्री

आजादी को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर कहा कि कंगना की औकात के बारे में क्या बोलूं मैं, वो आजादी के इतिहास को बताएगी। जब महात्मा गांधी के सामने नरेंद्र मोदी की कोई औकात नहीं है, तो कंगना की क्या औकात है। वह कहती है कि 2014 में देश को आजादी मिली। मैं कंगना से कहता हूं कि जा और जाकर नरेंद्र मोदी के चरण चाट ले। वह महान आंदोलन को एक शब्द में कलंकित कर रही है, शर्म आना चाहिए। ये कहती हैं 1947 की आजादी तो भीख में मिली है, असली आजादी 2014 में मिली है। जिसे इतिहास की ABCD नहीं पता।  

मोदी को तनाशाह बताया

मप्र के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी देवास में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। वर्मा ने कहा कि तानाशाह सरकार और तानाशाह प्रधानमंत्री के आगे आज देश के किसानों की जीत हुई है। अपने हितों की लड़ाई के लिए लाखों किसान दिल्ली की बॉर्डर पर अनशन कर रहे हैं। छह सौ लोगों की कुर्बानी के सालभर बाद प्रधानमंत्री जागे हैं। हमको राजनीतिक लाभ नहीं चाहिए लेकिन पूरा विपक्ष कांग्रेस के साथ था। यह देश के किसानों की जीत है।  

कैप्टन से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ा

कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा को समर्थन देने के सवाल पर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस महासागर है। विश्व की पुरानी और बड़ी पार्टी है। और हमारा सबसे बड़ा दल है। इसमें कई आए और कई चले गए लेकिन कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ा। कैप्टन का अस्तित्व इस देश में खत्म हुआ है। 82 साल की उम्र में क्या अमरिंदर सिंह अब राष्ट्रपति बनेगे। 

Kangana Ranaut Dewas CONGRESS Sajjan Singh Verma Modi government Agricultural Law captain amarinder singh Bangladesh Liberation War and Victory Day Kamal Nath
Advertisment