/sootr/media/post_banners/0c2e9754f2cc8930aeffd6f7483b7cdc692614df2c9a00c8ad676c5a27625903.jpeg)
अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) के एक प्राइवेट स्कूल में हिजाब पर विवाद (Hijab controversy) हुआ है। स्कूल में 15 फरवरी को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई पार्टी रखी गई। फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) में शामिल होने के लिए कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंच गईं। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें रोककर बाकी सभी को अंदर जाने दिया गया। करीब 2 घंटे तक छात्राएं स्कूल के बाहर ही बैठी रहीं। इस पूरे मामने में स्कूल प्रबंधक (School Manager) का कहना है कि रोकने जैसी कोई घटना नहीं हुई।
विदाई कार्यक्रम पर विवाद : अशोकनगर के मिलन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई का कार्यक्रम था। यह विदाई कार्यक्रम कक्षा 12वीं के जूनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कुछ छात्रा हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचीं, तो उन्हें प्रबंधन ने अंदर आने से रोक दिया। स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होना है, तो ड्रेस कोड पहनकर आएं। छात्रा ऊष्मा कुर्रेशी ने बताया कि हम लोग हिजाब पहनकर आए हैं, इसी कारण से हमें प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
स्कूल की सफाई : स्कूल के प्राचार्य निर्मल कुमार कोचेटा ने कहा कि हिजाब के कारण किसी को नहीं रोका गया, हमने तो सिर्फ उन बच्चों को रोका, जो कि बिना ड्रेस पहने स्कूल पहुंचे थे। उनसे कहा गया कि आप लोग ड्रेस पहनकर आएं, ताकि स्कूल के इस कार्यक्रम में बाहरी बच्चों को शामिल होने से रोका जा सका।