योगेश राठौर, INDORE. इंदौर के महू में भाटखेड़ी तहसील में उस समय जमकर हंगामा हो गया जब एक महिला, एक व्यक्ति को मारने के लिए तलवार लेकर दौड़ पड़ी। दरअसल ग्राम पंचायत ने वॉटर टैक्स लगा दिया जिसका विरोध हो रहा था। नल जल योजना के तहत लगे वॉटर टैक्स के रूप में क्षेत्र की रॉयल रेसीडेंसी मे लोगों से 300-300 रुपए लिए जा रहे थे। इसी का महिला और दूसरे रहवासी विरोध कर रहे थे।
महिला तलवार लेकर दौड़ी
विवाद होने पर एक महिला तलवार लेकर एक व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ी। महिला का कहना था कि पानी के लिए वे टैक्स नहीं देंगे और पंचायत ने ये बिना जांचे-समझे लोगों पर भार डाला है। बताया जा रहा है जिससे विवाद हुआ वो युवक चंद्रप्रकाश दीक्षित है। हालांकि लोगों ने महिला को रोका और तलवार छीन ली। इसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामला थाने पहुंच गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की शिकायत की।
जांच कर रही है पुलिस
ग्रामीण एसपी भगवंत सिंह विरेद ने कहा कि कॉलोनी में नल जल योजना के तहत नल लगाए गए हैं। इसी शुल्क को लेकर विवाद हुआ है। मामले की हम जांच कर रहे हैं। महिलाओं ने आपस में मारपीट की है जिसका वीडियो हमारे पास जिसकी जांच की जा रही है।