कोरोना संकट: मप्र के 20 नए केस में से भोपाल और इंदौर में ही 19 पॉजिटिव, 7 दिन में 102 नए केस

author-image
एडिट
New Update
कोरोना संकट: मप्र के 20 नए केस में से भोपाल और इंदौर में ही 19 पॉजिटिव, 7 दिन में 102 नए केस

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) और प्रदेश की व्यापार राजधानी इंदौर (Indore) में एकबार फिर कोरोना (Corona) की आहट सुनाई दे रही है। 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 19 संक्रमित भोपाल और इंदौर के ही हैं। प्रदेश के इन दोनों शहरों में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ डेंगू (Dengue) ने भी प्रशासन के लिए चिंता की स्थिति पैदा की है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार भोपाल जिले में 21 से 27 अक्टूबर के बीच 38 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 19 मरीजों को वैक्सीन के दोनों डोज और 5 को सिर्फ पहला डोज लगा है। 14 मरीजों को एक भी डोज नहीं लगा है। हालांकि इसमें 18 साल से कम उम्र के दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, सिर्फ 2 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं, इसके उलट इस दौरान इंदौर में मिले 32 मरीजों में 30 को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। बाकी 2 बच्चे हैं। इंदौर जिला प्रशासन ने संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में रखा

इंदौर में कोरोना का कहर

इंदौर शहर में 48 घंटों में 17 नए पॉजिटिव मिले हैं जिससे एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। वहीं दीपावली को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। गौरतलब है कि इंदौर में सौ फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है लेकिन 18 साल से कम उम्र के वैक्सीनेशन नहीं हुआ है।

मप्र में कोरोना से रिकवरी की दर 98%

प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 7 लाख 92 हजार 813 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 174 ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना के कारण 10 हजार 524 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी (recovery) दर 98% से ज्यादा है।

देश में कोरोना की तीसरी लहर

देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता की स्थिति है और इससे मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। पिछले 24 घंटे में एकबार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रहे हैं। भोपाल में जहां 11 कोरोना संक्रमित मिले तो इंदौर में आठ नए पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश के 20 में से भोपाल और इंदौर में 19 पॉजिटिव केस मिलने से दोनों जिलों में प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। 24 घंटे में अन्य एकमात्र केस धार जिले का है लेकिन शेष सभी जिलों में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या शून्य मिलने से वहां के प्रशासनिक अफसरों के लिए राहत का विषय है। वहीं, कोरोना से लड़कर स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 10 रही है। अभी प्रदेश में 108 एक्टिव केस बचे हैं।  

Madhya Pradesh Corona Bhopal recovery Health Department Dengue Indore
Advertisment