इंदौर. आकाश विजयवर्गीय का 12 सितंबर, रविवार को जन्मदिन है। इस दौरान उनके हजारों समर्थकों की भीड़ उनसे मिलने के लिए जुटी। बर्थडे सेलिब्रिशेन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गई। समर्थकों ने इस दौरान न तो मास्क पहना था और ना ही किसी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। इंदौर में इस समय गणेश उत्सव के कारण धारा 144 के नियम लागू है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने भीड़ को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा
इंदौर की तीन नंबर विधानसभा के MLA आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर समर्थकों ने कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ दिया। यहां घर के बाहर मंच लगाकर ना सिर्फ बधाईयां दी गई। बल्कि हजारों की संख्या में यहां समर्थक इकट्ठा होकर पहुंचे। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ MLA को बधाई दी गई। उनके समर्थक यहां ढोल ओर बाजे के साथ पहुंचे थे। पूरी गली में काफी संख्या में भीड़ लगी हुई थी। जिसमें समर्थक न तो मास्क लगाए हुए थे और न ही डिस्टेसिंग का का पालन कर रहे थे।
अपने काम की वजह से चर्चा में रहते
आकाश विजयवर्गीय अपने कामों की वजह से चर्चा में रहते है। नगर निगर की कार्रवाई के दौरान एक अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी। इसके बाद जमकर हंगामा बरपा था। कांग्रेस शासन काल में एमजी रोड थाने में उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस भी दर्ज हुआ था।