कोरोना एक बार फिर रिटन हो चुका है। पहले डोज की वैक्सीन (Vaccine) में देशभर में नंबर वन पर रहे इंदौर के लिए कोरोना (corona) का खतरा कम नहीं हुआ। 24 घंटे में 32 मरीज (patient) पाए गए हैं। इसमें शहर के दो और महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी सैनिक हैं।
32 पॉजिटिव मरीज पाए गए
23 सितंबर की देर रात जारी बुलेटिन (bulletin) में मिलिट्री अस्पताल में एक दिन में 30 पॉजिटिव मरीज पाए गए। CMHO डॉ.बीएस सैत्या ने बताया कि 23 सितंबर को 8552 सैंपल टेस्ट (sample test) किए गए, जिनमें से 8512 नेगेटिव (negative) मिले जबकि 32 पॉजिटिव (positive) पाए गए। CMHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री अस्पताल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई
नए मरीजों (patient) के मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health department) की चिंताएं बढ़ गई है। जून में मामले कम हो गए थे। 16 जून को इसके पहले 34 संक्रमित इंदौर में आए थे।