कोरोना रिटर्न्स: महू और इंदौर में बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में 30 सैनिक संक्रमित

author-image
एडिट
New Update
कोरोना रिटर्न्स: महू और इंदौर में बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में 30 सैनिक संक्रमित

कोरोना एक बार फिर रिटन हो चुका है। पहले डोज की वैक्सीन (Vaccine) में देशभर में नंबर वन पर रहे इंदौर के लिए कोरोना (corona) का खतरा कम नहीं हुआ। 24 घंटे में 32 मरीज (patient) पाए गए हैं। इसमें शहर के दो और महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी सैनिक हैं।

32 पॉजिटिव मरीज पाए गए

23 सितंबर की देर रात जारी बुलेटिन (bulletin) में मिलिट्री अस्पताल में एक दिन में 30 पॉजिटिव मरीज पाए गए। CMHO डॉ.बीएस सैत्या ने बताया कि 23 सितंबर को 8552 सैंपल टेस्ट (sample test) किए गए, जिनमें से 8512 नेगेटिव (negative) मिले जबकि 32 पॉजिटिव (positive) पाए गए। CMHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री अस्पताल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई

नए मरीजों (patient) के मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health department) की चिंताएं बढ़ गई है। जून में मामले कम हो गए थे। 16 जून को इसके पहले 34 संक्रमित इंदौर में आए थे।

32 patient इंदौर 30 सैनिक संकंमति बढ़ा कोरोना Corona virus madhyapradesh महू Indore