Bhopal: कोरोना फिर दे रहा दस्तक, स्कूल संचालक और अभिभावकों की बढ़ी चिंताएं

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
Bhopal: कोरोना फिर दे रहा दस्तक, स्कूल संचालक और अभिभावकों की बढ़ी चिंताएं

Bhopal.ज्यादातर राज्यों के शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। कई राज्यों में स्कूल खुल गए तो बाकी के राज्यों में जून के आखिर तक स्कूल खुल जाएंगे। बात करें मध्य प्रदेश की राजधानी की तो 13 जून से यहां के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्कूल संचालकों और पालकों की चिंताएं बढ़ गईं हैं। सवाल यही है कि क्या स्कूलों को कोरोना काल से पहले की स्थिति के हिसाब से ही खोलना सही होगा? कहीं कोरोना और मंकीपॉक्स जैसी बीमारियां बच्चों को न घेर लें? मध्यप्रदेश में कोरोना केस की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 17 नए मामले सामने आए और 34 स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे है। फिलहाल मप्र में एक्टिव केस की संख्या 236 बची है।



भोपाल में 13 जून से खुलेंगे स्कूल 



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 जून से स्कूल खुल जाएंगे। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में 15 जून से ऑफलाइन क्लासेस शुरू होंगी। भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं, इसलिए राज्य की राजधानी में 13 जून को स्कूल फिर से खुलने हैं। स्कूलों ने इसके बारे में छात्रों को संदेश भेजे हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि के बावजूद स्वच्छता के लिए कुछ नहीं किया गया है।



दूसरे राज्यों में भी खुले स्कूल 



अभी कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा जिन राज्यों में है, उनकी लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। केस बढ़ने के बावजूद उद्धव ठाकरे ने तय समय से स्कूल खोलने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र में स्कूल 15 जून 2022 को फिर से खुलेंगे साथ ही COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। बाकी शहरों की बात की जाए तो तमिलनाडु में कक्षा 1-10 के स्कूल 13 जून से ऑफलाइन क्लासेस के साथ शुरू होंगे। गोवा में 6 जून से स्कूल खुल चुके हैं। यह कोरोना काल से पूर्व की स्थिति के अनुसार कक्षाएं लगाई जा रही हैं। पुडुचेरी  में सभी सरकारी और निजी स्कूल 23 जून 2022 से फिर से खुलेंगे। केरल और गोवा में भी स्कूल खुल चुके स्कूल है। हालांकि स्कूलों में छात्रों को मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अनिवार्यता है। इसी तरह केरल में 1 जून से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है।


भोपाल Bhopal कोरोना Covid-19 कोविड-19 Corona school reopen parants school operator guidlines खुलने जा रहे स्कूल अभिभावक स्कूल संचालक दिशा-निर्देश