भोपाल. प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (mahendra singh sisodiya) कोरोना संक्रमित है। इसकी जानकारी उन्होंने 8 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। इसके महज 7 दिन बाद मंत्री सिसोदिया सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। 15 जनवरी को सिसोदिया ने गुना में एक ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ (Oxygen plant started) किया। इसे हॉस्पिटल कैंपस में इनॉक्स कंपनी ने स्थापित किया है। इस कार्यक्रम में गुना विधायक गोपीलाल जाटव (Gopilal Jatav) भी मौजूद थे।
आइसोलेशन के ये हैं नियम: मंत्री सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुए, बल्कि उन्होंने वहां मौजूद कुछ लोगों से हाथ भी मिलाए। सिसोदिया 8 दिन तक आइसोलेशन में रहे। देश में कोरोना की पहली लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग (Health department guideline) ने गाइडलाइन जारी की थी। इसके मुताबिक कोरोना (Corone) संक्रमित को 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य था। जबकि 5 जनवरी 2022 को स्वास्थ्य विभाग की जारी नई गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना संक्रमित को 7 दिन आइसोलेशन (Home isolation new guideline) बिताना जरूरी है। इस लिहाज से तो मंत्री सिसोदिया ने ज्यादा बड़ी चूक नहीं की है। लेकिन यह लापरवाही कहीं लोगों पर भारी न पड़ जाए।