MP: प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
MP: प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब तक कोविड-19 (COVID-19) जांच के लिए कुल सैंपलों (Samples) की संख्या 23931760 हैं। कुल 794769 पॉजीटिव (positive) प्रकरण पाए गए। जिनमें से 783206 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 10534 की मृत्यु हुई है। वर्तमान में एक्टिव (active) प्रकरणों की संख्या 1029 है। आज यानि 4 जनवरी को 137 इंदौर (Indore), 69 भोपाल (Bhopal), 22 ग्वालियर (Gwalior), 21 जबलपुर (Jabalpur), 12 शहडोल, 9 उज्जैन, 6 शिवपुरी, 5 सागर, 5 दतिया, 4 खरगौन, 4 खण्डवा, 3 विदिशा, 2 बैतूल, 2 छतरपुर, 2 राजगढ़ तथा अलीराजपूर, बड़वानी, देवास, रतलाम एवं सिंगरौली में एक-एक नवीन पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं। जिनकी कुल संख्या 308 है। तथा पॉजीटिविटी दर 0.53 प्रतिशत है। आज प्रदेश में 51 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। आज 58044 सैंपलों की जांचें की गई है। प्रदेश में 1564 फीवर क्लिनिक एक्टिव है। 104 तथा 181 हेल्पलाईन नम्बर  पर कुल 52577 रोगियों का टेलीकसल्टेशन किया गया।



मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव : 04 जनवरी को सागर जिले में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा शाम को इसकी जानकारी जारी की गई है। इसके पहले करीब 3 दिनों में सागर में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निजी सचिव ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।



प्रदेश में कोरोना की स्थिति : मध्य प्रदेश में छह महीने के बाद सोमवार को 200 से अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। छह महीने बाद 24 घंटे में पहली बार 300 से ज्यादा कोविड संक्रमित (corona infected) मिले हैं। पिछले साल 15 जून 2021 को सबसे ज्यादा 224 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे। कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी का अंदाजा पिछले एक सप्ताह की रोजाना कोरोना रिपोर्ट को देखकर लगाया जा सकता है। बता दें पिछले 7 दिनों में राज्य में कोरोना के कुल 735 मामले सामने आ चुके हैं। नए संक्रमण में यह उच्च वृद्धि दर केवल पिछले साल अप्रैल के महीने में देखी गई थी जो राज्य में दूसरी कोविड-19 लहर की चरम अवधि थी। 



एक्टिव केसज में भी हुई वृद्धि : सक्रिय मामलों की संख्या के साथ भी ऐसा ही है, एक सप्ताह पहले 28 दिसंबर को राज्य में केवल 285 सक्रिय मामले थे। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यह अब 3 जनवरी को बढ़कर 773 पहुंच चुका है। ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, तो डेल्टा वैरिएंट दूसरी लहर जैसा घातक बनता जा रहा है। 2 जनवरी को 61797 टेस्ट हुए थे। तीन जनवरी को यह टेस्ट संख्या घटकर 58044 रह गई। जबकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 70 हजार टेस्ट के निर्देश दे चुके हैं।


Madhya Pradesh Indore Bhopal Covid-19 Jabalpur Gwalior corona infected Positive samples active