Jabalpur. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोविड के बढ़ते मामले लगातार खतरे की घण्टी बजा रहे हैं। हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद कोरोना के ज्यादा गंभीर मामले तो सामने नहीं आते दिख रहे लेकिन जब तक एक्टिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग न हो जाए कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। जबलपुर की बात करें तो सोमवार को 211 सैंपल में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसके चलते जबलपुर में 28 एक्टिव केस हो गए हैं।
यही रहा हाल तो जल्द फिफ्टी मार देगा कोविड
हालांकि कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर भी घर लौट रहे हैं। लेकिन अचानक कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या जल्द अर्धशतक पूरा कर सकती है। जिला प्रशासन भी लोगों से कोरोना से सतर्क रहने और मास्क का उपयोग करने की नसीहत दे रहा है लेकिन चुनावी चकल्लस में खुद प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।