भोपाल. देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। मध्यप्रदेश में भी हर दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। राज्य में हर डेढ़ मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है यानी घंटे भर में 44 लोग। प्रदेश में एक्टिव केस 4191 हो गए हैं, जिनकी संख्या 1 जनवरी को 497 थी। इंदौर में बाद भोपाल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में 246 लोग पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, इंदौर में 584 नए मरीज सामने आए हैं।
जबलपुर में 92 नए मामले सामने आए हैं। सागर में 38 नए मरीज सामने आए हैं। होशंगाबाद में 4 और छिंदवाड़ा में 5 नए केस मिले हैं। हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि कोई नई मौत नहीं हुई है। प्रदेशभर में यदि संक्रमण की तीन लहरों की तुलना करें तो पता चला है कि तीसरी लहर सबसे ज्यादा संक्रमण फैला रही है। पहली लहर में 21 दिन में एक हजार केस मिले थे। दूसरी में 17 दिन लगे थे, जबकि तीसरी में सिर्फ 10 दिन में नए केस हजार पार हो गए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही चेताया था, भारत में कोरोना संक्रमण की सुनामी आने को तैयार बैठी है। देश में 9 महीने बाद फिर 24 घंटे में 1 लाख से अधिक केस मिले हैं। बता दें कि 7 मई, 2021 को देश में सबसे अधिक 4 लाख 14 हजार 188 केस मिले थे। देश में पहली बार अप्रैल 2021 में एक दिन में 1 लाख मामले सामने आए थे। अब चिंता इस बात की जताई जा रही है कि तीसरी लहर में एक दिन में 14 लाख तक केस सामने आ सकते हैं। इस बीच ओमिक्रोन से देश में दो लोगों की मौत हो गई।
विशेषज्ञों को मानना है कि कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन डेल्टा के मुकाबले कम घातक है, लेकिन यह अधिक संक्रामक है। कोलकाता स्थित वुडलैंड्स हॉस्पिटल की एमडी और सीईओ डॉ. रूपाली बसु ने कहा देश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। इसमें मामले तेजी से बढ़ेंगे। फिर धीरे-धीरे कम होंगे। डॉ. बसु ने यह भी कहा कि दूसरी लहर की तुलना में इस बार बीमारी की गंभीरता कम है।