JABALPUR:निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला, पुलिस ने 6 मेडिकल छात्रों को किया गिरफ्तार, जूडा आक्रोशित

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला, पुलिस ने 6 मेडिकल छात्रों को किया गिरफ्तार, जूडा आक्रोशित

Jabalpur. शनिवार को मेडिकल परिसर में दवा छिड़काव करने गई निगम स्वास्थ्य अमले की टीम के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया है। जिससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने गढ़ा थाने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। जूडा एसोसिएशन ने पुलिस कार्रवाई को बेजा करार देते हुए यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन की अनुमति के बिना पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली। 





अब जूनियर डॉक्टर दे रहे हड़ताल की धमकी





घटना के बाद जहां नगर निगम कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी देकर कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव बनाया था। तो अब जूनियर डॉक्टर्स ने भी हड़ताल की चेतावनी दे डाली है। 





पुलिस देती रही जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन





आक्रोशित जूनियर डॉक्टर्स को पुलिस यही समझाइश देती नजर आई कि छात्रों से पूछताछ होनी है वहीं कार्रवाई पूरी जांच के बाद ही की जाएगी। दूसरी तरफ निगम कर्मचारी कार्रवाई न होने तक चुप न बैठने का ऐलान कर चुके हैं। 


निगम स्वास्थ्य अमले की टीम मेडिकल MEDICAL STUDENTS Jabalpur MEDICAL MAARPIT NNJ जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News जबलपुर Junior Doctors हड़ताल की धमकी मेडिकल छात्रों