NEEMUCH. नीमच जिले में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विभाग के अंतर्गत बनी सड़क समय से पहले उखड़ती नजर आ रही है। जिससे साफ जाहिर है कि इन सड़कों के निर्माण में इंजिनियरों और ठेकेदारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में बनी 10 करोड़ की लागत से जावद-भरभड़िया रोड़ से लगाया जा सकता है जो समय से पहले गड्ढों में तब्दील होती नजर आ रही है।
ग्रामीणों का आरोप ठेकेदार-इंजी. ने एक नहीं सुनी
ग्रामीणों का आरोप है कि जावद-भरभड़िया रोड़ के बनते वक्त कई बार इंजिनियर कुलदीप तोमर को बताया कि सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ियां की जा रही है लेकिन इंजिनियर कुलदीप तोमर ने एक नहीं सुनी, उसकी का परिणाम है कि आज इस सड़क में बड़े-बड़े गड्डे पड़ गए हैं। कहा जाता है कि विकास का रास्ता भी इसी सड़क से होकर गुजरता है। लेकिन लेट लतीफी और घटिया निर्माण सामग्री से किया हुआ कार्य भी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। कहीं पर सङक बन नहीं रही और जहां बन रही हैं वहां सड़कें 1 साल भी नहीं चल पाती घटिया निर्माण की शिकायत भी ग्रामीण करते हैं। लेकिन कुछ नहीं हो पाता।
ग्रामीणों ने विरोध कर रूकवाया रोड का काम
ऐसा ही मामला श्याम नगर से बाबरखेड़ा से भी आया है। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सङक योजना के ठेकेदार रोकी कुमार का ग्रामीणों ने तीखा विरोध करते हुए निर्माणाधीन सड़क का काम रुकवा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण और मानकों की अनदेखी के चलते मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे लगाए जा लगाए गए साईन बोर्ड जगह-जगह टूटे हुए हैं। साईन बोर्ड लगाने के लिए भी निर्धारित मापदंड को नहीं अपनाया गया है। अधिकारियों ने ना तो रोड़ निर्माण को लेकर और ना ही साईन बोर्ड का निरीक्षण किया है। ये साईन बोर्ड वाहनों की सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं बल्कि दूरी की सूचना भी देते हैं। निर्माण के दौरान ही टूटे-फूटे स्टोन गार्ड लगाने से मिलीभगत सामने आ रही है।
कौन है इंजीनियर कुलदीप तोमर
इंजिनियर कुलदीप तोमर की बात की जाए तो वे हमेशा सुर्खियों में रहते है ऐसे ही सड़क निमार्ण में भ्रष्टाचार के चलते मंदसौर से नीमच तबादला किया था लेकिन यहां भी इन्होंने ठेकेदारो से सांठ-गांठ कर इंजिनियर कुलदीप तोमर ने भ्रष्टाचार का काम शुरू कर दिया। अगर बात की जाए तो कुलदीप तोमर संविदाकर्मी है जो इंजिनियर के रूप में ये सब काम देख रहे हैं।
इन्होंने क्या कहा
इस मामले को लेकर जब मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विभाग के जीएम देवेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरीके की कोई शिकायत मुझ तक नहीं पहुंची है शिकायत पहुंचेगी तो तुंरत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अभी हाल फिलहाल मैं बाहर हूं आकर दिखवाता हूं।
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विभाग इंजिनियर कुलदीप तोमर ने कहा कि शहर और जावद को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है इस पर ज्यादा ट्राफिक रहता है जिसके चलते कई बार रोड खराब हो गई है।उन्होंने आगे कहा कि सभी मापदंडो के आधार पर सड़क का निर्माण किया गया है।