शहडोल के बुढ़ार नगर परिषद में घमासान के बीच देर रात सामने आया अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम, डॉ. मनोरमा सिंह का पार्षद पद से इस्तीफा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शहडोल के बुढ़ार नगर परिषद में घमासान के बीच देर रात सामने आया अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम, डॉ. मनोरमा सिंह का पार्षद पद से इस्तीफा

राहुल तिवारी, SHAHDOL. शहडोल के नगर परिषद बुढ़ार से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए लगातार मचे घमासान के बीच बुधवार रात 12 बजे के बाद आखिरकार बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी और नगर के वार्ड क्रमांक-3 से पार्षद शालिनी सरावगी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए नाम सामने नहीं आ सका है जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कई दौर के बैठक और लगातार पशोपेश की स्थिति के बाद बुढ़ार नगर परिषद से दो दावेदारों के बीच एक नाम को फाइनल करना पार्टी के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर रहा था जिसे लेकर तमाम राजनैतिक उठापटक भी हुईं और अंतत: इस पद पर नाम फाइनल हो सका। वहीं उपाध्यक्ष पद का दावेदार कौन होगा इस पर अब भी संशय बना हुआ है।





दूसरे दावेदार ने पार्षद पद से दिया इस्तीफा





खास बात ये है कि बुढ़ार नगर परिषद के चुनाव के शुरुआती दौर से ही नगर परिषद में अध्यक्ष पद के दावेदारों में दो नाम सामने आ रहे थे जिसमें नगर परिषद बुढ़ार के वार्ड क्रमांक-13 से पार्षद डॉ. मनोरमा सिंह का नाम प्रबल दावेदारों में माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने अंतिम समय में शालिनी सरावगी के नाम पर मुहर लगा दी। वहीं वार्ड-13 से पार्षद डॉ. मनोरमा सिंह अपने इस पद से त्याग पत्र देने की जानकारी दी और कहा कि वे संगठन की निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में सदैव बीजेपी के साथ हैं।





वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाई बात, बीजेपी प्रत्याशी ने किया षड्यंत्र फिर भी जनता ने दिया आशीर्वाद





बुढ़ार नगर परिषद से देर रात नाम अधिकृत होने के बाद पार्षद डॉ. मनोरमा सिंह ने अपने पार्षद पद से त्यागपत्र देने की जानकारी ईमेल कर संगठन में बैठे नेताओं सहित जिला कलेक्टर तक भी पहुंचाई है।‌ अपने पत्र में डॉ. मनोरमा सिंह ने कहा है कि वे अपने राजनैतिक जीवन के आरम्भ से ही भारतीय जनता पार्टी संगठन की निष्ठापूर्ण एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता रही हैं और अपनी योग्यता और क्षमता अनुरूप गर्व से संगठन के सभी कार्यों अथवा दायित्यों का निर्वहन किया है। बुढ़ार में सम्पन्न 2022 के नगरीय चुनावों में वार्ड क्रमांक-13 से नगर की देवतुल्य जनता और संगठन के सहयोग से उनकी रिकॉर्ड मतों से विजय हुई जबकि इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी के द्वारा ही उनके विरुद्ध षड्यंत्र का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन कठिन परिस्थितियों में भी जनता ने उन्हें सर्वाधिक आशीर्वाद दिया।





अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव की व्यवस्था नहीं





उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि चुनाव में उनके वार्ड के मतदाताओं ने पूर्व में ही उन्हें अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ने को प्रेरित किया था लेकिन अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान में कोई प्रत्यक्ष चुनाव की व्यवस्था नहीं है। बुढ़ार नगर के मतदाताओं ने मुझे पार्षद पद के लिए अपना पूर्ण समर्थन दिया लेकिन अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य को अधिकृत किया जाने के बाद उनके लिए अपने क्षेत्र में जाना और मतदाताओं के समक्ष उपस्थित होना कठिन हो रहा है। अध्यक्ष पद के लिए जिनको अधिकृत किया गया है पूर्व में उनके परिवार से विधायक, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। उनके द्वारा पूर्व में सम्पन्न किए गए कार्यों का विवरण प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने लिखा कि वे मानसिक तनाव और जनता का सामना नहीं कर पाने की स्थिति उत्पन्न होने के कारण पार्षद पद से त्वरित प्रभाव से त्यागपत्र दे रही हैं और पार्षद पद से मुक्त रहते हुए भारतीय जनता पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता के रूप में किसी पद एवं प्रतिष्ठा की आकांक्षा किए बिना पूर्ण निष्ठा से सभी दायित्वों का निर्वहन करती रहेंगी।



Shahdol News shahdol Budhar Municipal Council councilor Dr. Manorama Singh resigned President name final शहडोल बुढ़ार नगर परिषद पार्षद डॉ. मनोरमा सिंह का इस्तीफा अध्यक्ष का नाम तय शहडोल की खबरें