GWALIOR: बाड़ाबंदी में पार्षद पत्नी ,साथ गए पार्षद पति ने वहीँ मनाया जन्मदिन ,केक काटकर पार्षदों को खिलाया

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  बाड़ाबंदी में पार्षद पत्नी ,साथ गए पार्षद पति ने वहीँ मनाया जन्मदिन ,केक काटकर  पार्षदों को खिलाया


GWALIOR.  नगर निगम में सत्तावन साल बाद हारी बीजेपी ने  परिषद् में बहुमत होते हुए भी अपने पार्षदों को बाड़ाबंदी में रखा है। इन सबको एक बस में भरकर दिल्ली से पहले हरियाणा के रेवाड़ी में एक रिसोर्ट में रखा गया है। यहाँ इनके मौजमस्ती करते फोटो भी आये है। बाड़ाबंदी में रखे गए पार्षदों  में ज्यादा संख्या महिला पार्षदों की है सो उनके पति भी साथ गए है। इनमे एक पूर्व पार्षद को अपना जन्मदिन भी वहीँ मनाना पड़ा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया  एकाउंट पर इसके फोटो भी शेयर किये .




पार्षदों की सिंधिया - तोमर से भेंट

बीजेपी अपने सभी ३४ पार्षदों  को लेकर मंगलवार की सुबह बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन इन्हे दिल्ली से पहले ही हरियाणा के रेवाड़ी में एक रिसॉर्ट्स में ठहराया गया है। इनके खाने और स्वीमिंग पूल में नहाने के कुछ फोटो भी मीडिया पर आये हैं और इन्हे कल एक बस से भरकर कल शाम दिल्ली ले जाया गया जहाँ उनकी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कराई गयी इसके बाद आज इनके ले जाकर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलवाया गया। इस मौके पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहे।



पार्षद पति का बाड़ाबंदी में जन्मदिन



बीजपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद और एमआईसी के सदस्य रह चुके सतीश बोहरे इस बार वार्ड के आरक्षण के चलते स्वयं चुनाव नहीं लड़ सके थे। उन्होंने अपनी पत्नी को बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतारा और उनकी शानदार जीत भी हुई। बाड़ाबंदी में अपनी पत्नी के साथ वे भी रेवाड़ी के रिसोर्ट में रुके हैं। बोहरे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और कार्यकर्ताओं के साथ हर वर्ष बड़ी धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया जाता है। कल उनका जन्मदिन था लेकिन वे ग्वालियर में नहीं थे इसके चलते उनके समर्थक काफी निराश थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दीं लेकिन आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने जन्मदिन के कुछ फोटो शेयर किये जिनमे वे साथी पार्षदों के साथ केक काटते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा है - एक यादगार जन्मदिन। सूत्रों ने बताया कि जैसे ही दोस्तों को पता चला आज बोहरे का जन्मदिन है वैसे ही रिसॉर्ट्स वालों को कहकर तीन पोंड का एक केक मंगवाया गया और केक कटिंग के बाद सबने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। जब बोहरे सिंधिया,तोमर और शेजवलकर से मिले तो पास खड़े जिला बीजेपी के अध्यक्ष कमल माखीजानी ने उन्हें बोहरे के जन्मदिन की जानकारी दी तो सभी नेताओं ने उन्हें मुबारकवाद दी।


BJP बीजेपी Municipal Corporation नगर-निगम Haryana birthday केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जन्मदिन पार्षद Councillor Union Civil Aviation Minister हरियाणा