INDORE : सीसीटीवी पर दिखेगी ईवीएम की मतगणना, आयोग ने दी मंजूरी, कांग्रेस ने निरस्त किया धरना प्रदर्शन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : सीसीटीवी पर दिखेगी ईवीएम की मतगणना, आयोग ने दी मंजूरी, कांग्रेस ने निरस्त किया धरना प्रदर्शन

योगेश राठौर, INDORE. कांग्रेस की मांग और मतगणना स्थल पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी देने के बाद आखिरकार राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान ईवीएम का सीसीटीवी से प्रसारण करने की मंजूरी दे दी है। स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर इसे दिखाया जाएगा। इसकी मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस ने स्टेडियम पर सुबह 11 बजे से होने वाले धरने को निरस्त कर दिया। महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने इसकी जानकारी दी।



इसलिए हुआ विवाद



दरअसल स्टेडिंग कमेटी की बैठक में 12 जुलाई को इस बात पर सहमति बनी कि मतगणना टेबल पर सीसीटीवी की व्यवस्था कर मतगणना कक्ष के बाहर लगी एलआईडी स्क्रीन पर गणना अभिकर्ताओं को मतगणना की प्रक्रिया दिखाई जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने गुपचुप अपने स्तर पर इसकी मंजूरी दे दी, जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस पर मना कर दिया कि कुछ भी नया नहीं होगा, जो चल रहा है वहीं होगा। इसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया और धरना देने की घोषणा कर दी। आखिरकार आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी।

 


Indore News इंदौर protest मध्यप्रदेश की खबरें MP ईवीएम EVM State Election Commission कांग्रेस CONGRESS धरना प्रदर्शन रद्द मध्यप्रदेश सीसीटीवी पर मतगणना प्रक्रिया cancel visible on CCTV MP News इंदौर की खबरें counting Indore