JABALPUR: शुरु हुई मतगणना, शुरूआती रुझानों में कांग्रेस आगे, डाक मतपत्रों में भी कांग्रेस को बढ़त

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: शुरु हुई मतगणना, शुरूआती रुझानों में कांग्रेस आगे, डाक मतपत्रों में भी कांग्रेस को बढ़त

Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण के मतदान की मतगणना रविवार को सुबह 9 बजे से विधिवत शुरू हो चुकी है। डाक मतपत्रों के साथ शुरू की गई वोटों की गिनती के बाद ईव्हीएम के जरिए मतों के गणना का क्रम जारी है। शुरूआती रुझानों पर नजर डाली जाए तो इस बार महापौर के पद पर कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। चरण दर चरण वोटों की गिनती के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। 



डाक मतपत्रों में कांग्रेस आगे




डाक मतपत्रों की बात की जाए तो इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू को बढ़त मिली है। जिससे साफ है कि सरकारी कर्मचारियों का झुकाव कांग्रेस की तरफ देखा जा रहा है। हालांकि चुनाव परिणाम ईव्हीएम की मतगणना से डिसाइड होना है। 



कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया स्ट्रांग रूम




आज सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी. समेत आला अधिकारियों ने उम्मीदवारों के एजेंटों के समक्ष स्ट्रांग रूम खोला गया। जिसके बाद मतगणना कक्षों में ईव्हीएम ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया। 



शुरूआती रुझानों में कांग्रेस आगे



खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के डॉ. जितेंद्र जामदार से 3800 वोटों से आगे चल रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोपहर तक मतगणना की स्थिति और साफ हो जाएगी हालांकि चुनाव परिणाम अंतिम ईव्हीएम खुलने तक अस्थिर रहने का भी अनुमान जताया जा रहा है। 


BJP mayor Jabalpur CONGRESS मतगणना स्ट्रांग रूम Jabalpur News NIKAY ELECTION counting नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम