DAMOH:दमोह में मतगणना शुरू हुई, तेंदूखेड़ा, पटेरा ओर हटा नगर परिषद के आने हैं परिणाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में मतगणना शुरू हुई, तेंदूखेड़ा, पटेरा ओर हटा नगर परिषद के आने हैं परिणाम

Damoh. निकाय चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को संपन्न हुआ था जिसमें तेंदूखेड़ा,  पटेरा नगर परिषद के अलावा हटा नगर पालिका के लिए वोट डाले गए थे।  जिसकी मतगणना आज जनपद स्तर पर शुरू हो गई है। पहले रुझानों के आधार पर हटा में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। यहां 15 वार्ड पार्षदों के लिए वोट डाले गए थे जिसमें अभी के ताजा रुझानों के आधार पर 10 सीटों पर कांग्रेस,  1 सीट पर भाजपा और 4 सीट पर निर्दलीय आगे है।  यह पहले राउंड की गणना है दूसरे राउंड के बाद हालात कुछ और बदल सकते हैं।





 इसके अलावा तेंदूखेड़ा नगर परिषद में ताजा रुझानों के आधार पर कांग्रेसी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है और भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है यहां भी 15 वार्डों के लिए मतदान संपन्न हुआ था। पटेरा में अभी तक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई है जिसके रुझान आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।


BJP damoh कांग्रेस दूसरे चरण का मतदान CONGRESS मतगणना counting Municipal Council Elections Damoh News दमोह नगर परिषद