सिवनी में पाखंडी बाबा के झांसे में आए जबलपुर के दंपती, बाबा ने ऐंठे 12 लाख, पुलिस में दी शिकायत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में पाखंडी बाबा के झांसे में आए जबलपुर के दंपती, बाबा ने ऐंठे 12 लाख, पुलिस में दी शिकायत

Seoni. सिवनी में लोगों को तंत्र-मंत्र के नाम पर डराकर बड़ी रकम ऐंठने का मामला सामने आया है। जबलपुर निवासी पीड़ित परिवार ने सिवनी के अजाक थाने में पाखंडी बाबा और उसके चेले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि सत्यनारायण गिरी गोस्वामी नाम के बाबा ने परिवार पर मौत का साया मंडराने का डर दिखाया और पूजा के नाम पर 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। ठगी के शिकार हुए जबलपुर के दम्पत्ति द्वारा सिवनी पहुंचकर अजाक थाने में लिखित शिकायत की गई है जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित परिवार ने बाबा ओर उसके चेले पर डराने, धमकाने ओर जान से मारने की धमकी देने के गम्भीर आरोप लगाए है



पति की मौत के बाद बेटे-बहू की मौत होने की दी थी धमकी



पीड़ित दीपा प्रधान ओर उसके बेटे मनोज प्रधान ने बताया कि श्रावण डेहरिया ओर उसके गुरु बाबा सत्यनारायण गिरी गोस्वामी निवासी सिवनी उनके घर गए ओर उन्हे डराया की उनके यहां खतरा मंडरा रहा है। दीपा प्रधान के पति शिव प्रसाद प्रधान कि मौत के बाद उसके बेटे मनोज प्रधान ओर उनकी पत्नी की भी मौत हो सकती है उसके लिए पूजा पाठ ओर उपाय करने के नाम पर थोड़े थोड़े कर उनसे 12 लाख रुपए ले लिए जिनका सारा रिकार्ड उनके पास मौजूद है। पैसे लेनदेन के दस्तावेज के साथ पीड़ित परिवार ने बाबा ओर चेले के खिलाफ सिवनी अजाक थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। एएसपी श्याम कुमार मरावी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।



जांच बाद दर्ज हो सकता है एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला




पुलिस फिलहाल मामले की सूक्ष्म पड़ताल कर रही है, जिसके बाद आरोपी बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे में लोगों को भी इस बात को समझना चाहिए कि उन्हें पाखंडी बाबाओं से बचना चाहिए। 


मौत का दर दिखा कर ठगे 12 लाख जबलपुर के दम्पति ने की शिकायत सिवनी में तंत्र-मन्त्र के नाम पर ठगी cheated 12 lakhs by showing death rate couple from Jabalpur complained Cheated in the name of tantra-mantra in Seoni सिवनी न्यूज़ Seoni News