रमन अग्रवाल, Sagar. सागर जिले के मझगवां गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बहन की मौत होने पर चचेरे भाई ने उसकी चिता पर लेटकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजन ने बताया कि गुरुवार को उसकी चेचरी बहन की मौत हो गई थी। जब इसकी जानकारी चचेरा भाई करण को लगी तो, वह धार से गांव पहुंचा, और शमशान घाट पहुंचकर जल रही बहन की चिता के उपर लेट गया। गांव वालों ने इसकी जानकारी जब तक परिजनों को दी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर हालत में करण को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद रविवार को करण का अंतिम संस्कार उसकी बहन की चिता के पास ही किया गया।
अचानक लापता हो गई थी चचेरी बहन
मृतक के परिजनों का कहना है कि, गुरुवार शाम को प्रीति दांगी अचानक घर से लापता हो गई थी। शुक्रवार को लड़की का शव कुए में पड़ा मिला था। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने गांव के शमशान घाट पर लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया।
बाइक से पहुंचा गांव
परिजनों का कहना है कि करण धार में रहकर काम व पढ़ाई करता है। जैसे ही चचेरी बहन की सूचना करण को मिली, वह अपनी बाइक से ही मझगंवा गांव के शमशान घाट पहुंचा। इस दौरान उसने अपनी बहन के शव को प्रणाम कर चिता के उपर लेट गया। करण को ऐसा करते देख गांव वालों के हाथपैर फूल गए। आनन फानन में इसकी जानकारी गांववालों ने परिजनों को दी। जब तक परिजन शमशान घाट पहुंचे, तब तक करण 80 फीसदी जल चुका था।