गुड आईडिया: मोबाइल पर ऐसे दिखाएं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, डाउनलोड करने की जरुरत नहीं

author-image
एडिट
New Update
गुड आईडिया: मोबाइल पर ऐसे दिखाएं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, डाउनलोड करने की जरुरत नहीं

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट। ये वो जरूरी डॉक्यूमेंट है जो प्लेन के सफर से लेकर कई अस्पतालों में इलाज तक के लिए चाहिए होता है। इंदौर के लोगों ने एक नई तरकीब निकाली हैं। जिससे लोगों को सर्टिफिकेट का प्रिंट आउट या फिर उसे मोबाइल में डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

मोबाइल कवर पर प्रिंट करवा रहे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

इंदौर में लोग मोबाइल कवर पर ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रिंट करा रहे हैं। इससे मोबाइल तो अट्रेक्टिव बन ही रहा है और लोगों के सर्टिफिकेट रखने की परेशानी भी दूर हो रही है। इस तरह के कवर बनाने वाले लोगों का कहना है कि लगातार इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। उनके पास रोजाना करीब 30 ऑर्डर आ रहे हैं।

150 से 350 रुपए तक में बन रहे कवर

इंदौर के काछी मोहल्ले में रहने वाले कृष्णकांत शर्मा को मोबाइल पर सर्टिफिकेट प्रिंट करवाने का विचार आया था। कृष्णकांत का कहना है कि उनका खुद का काम मोबाइल कवर कस्टमाइजेंशन का है तो क्यों न वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट ही मोबाइल के कवर पर प्रिंट किया जाए। उन्होंने मोबाइल कवर पर इसे प्रिंट किया,जिसके बाद कई लोगों को ये पसंद आया और उन्होंने भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले मोबाइल कवर प्रिंट करवाए।यूवी प्रिंटिंग के कारण प्रिंट खराब भी नहीं होता है। देखा जाए तो इन कवर की कीमत 150 रुपए से लेकर 350 रुपए तक की है। यूवी मशीन में एक बार में 30 कवर प्रिंट कर सकते है। इसे प्रिंट करने में 1 मिनट का वक्त लगता है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Covid Vaccine Certificate Printed On Mobile Back Covers