बैतूल: श्रीविनायकम स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन, 511 टीनएजर ने लिया हिस्सा

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
बैतूल: श्रीविनायकम स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन, 511 टीनएजर ने लिया हिस्सा

बैतूल. जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्रीविनायकम स्कूल(ShriVinayakam School) में 15 से 18 वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 533 स्टूडेंट्स में से अब तक 511 स्टूडेंट्स का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन(Covid Vaccination) किया गया हैं।





दो चरणों में किया गया वैक्सीनेशन: स्कूल में 9 जनवरी और 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसके पहले दिन 417 टीनएजर स्टूडेंट्स का वैक्सीनेशन किया गया। जबकि वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन 11 जनवरी को बाकी के 116 स्टूडेंट्स में से 94 स्टूडेंट्स का वैक्सीनेशन किया गया। इस तरह अभी स्कूल के 511 टीनएजर स्टूडेंट्स का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।





वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट किया गया: स्कूल के प्रिंसिपल बी. चडोकर ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने भी वैक्सीनेशन टीम का कंधे से कंधा मिलाकर अभियान में भरपूर सहयोग दिया। जहां करीब चार स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, ऑब्जर्वेशन रूम और काउंसलिंग रूम बनाया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट भी किया गया।





आकर्षण का केंद्र रहा सेल्फी पॉइंट: वैक्सीनेशन का खास आकर्षण रहा- 'विनायकम सेल्फी पॉइंट', जहां स्टूडेंट्स ने वैक्सीनेशन कराने के बाद सेल्फी ली। श्री विनायकम परिवार ने इस वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन के लिए सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया है।



Betul बैतूल shri vinayakam school Corona vaccination Selfie Point covid vaccination श्रीविनायकम स्कूल covid vaccination in shri vinayakam school Student Vaccination