Gwalior. शहर को साफ रखने के लिए ग्वालियर नगर निगम लगातार सख्त होता जा रहा है। इसी कड़ी में गाय का गोबर खाली प्लॉट में डालने पर नगर निगम ने गाय को ही जब्त कर लिया है। इसके साथ ही नगर निगम ने पशुपालक पर चालानी कार्रवाई भी की है। बताया जा रहा है कि, अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर शहर के तमाम स्थानों पर सफाई का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान वार्ड क्रमांक-22 में खाली प्लॉट में गोबर डला हुआ दिखाई दिया। इस पर अपर आय़ुक्त गुर्जर ने कार्रवाई करते हुए गाय को जब्त कर पशुपालक पर चालानी कार्रवाई की।
हिदायत का विरोध करने पर की कार्रवाई
अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि, खाली प्लॉट में गोबर न डालने को लेकर जब पशुपालक को हिदायत दी गई तो, वह इसका विरोध करने लगा। इसके बाद अपर आयुक्त ने गाय को जब्त करते हुए पशुपालक पर स्पॉट फाइन लगाया। अपर आयुक्त ने कहा कि, अगर आगे से फिर से गोबर डला मिला तो, प्लॉट मालिक के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
गंदगी को लेकर सख्त है निगम
आपको बता दें कि, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ग्वालियर नगर निगम द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसको लेकर सुबह शाम निगम की टीमें बाजारों के साथ ही गली मोहल्ले की सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रही है। इसके साथ ही गंदगी न करने को लेकर लोगों को समझाइश के साथ ही चालानी कार्रवाई की जा रही है।