New Update
/sootr/media/post_banners/74934b0e3f07c061f8f2c0440797de6880c0dfd8ccf84a3412f3fb9481188cf3.png)
अगर आप गाय पालना चाहते हैं और घर में जगह नहीं है तो अब उन्हें हॉस्टल में रख सकते हैं। सागर में डॉ.गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में गायों का हॉस्टल खुलने वाला है। इसके लिए केंद्र सरकार और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ। सागर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी इस तरह का एमओयू करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी है।