दमोह में गौ तस्करों ने पुलिस पर चलाई गोली, अवैध मवेशियों से भरा कंटेनर छोड़ भागे आरोपी 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में गौ तस्करों ने पुलिस पर चलाई गोली, अवैध मवेशियों से भरा कंटेनर छोड़ भागे आरोपी 

Damoh. दमोह जिले में अवैध गोवंश के परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही है। शनिवार की रात भी एक कंटेनर में जब अवैध गोवंश को ले जाया जा रहा था इसी दौरान कुमारी पुलिस की डायल 100 ने कंटेनर के आगे चल रहे बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। इस हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए तभी बाइक सवार मौका देख कर भाग गए। इसी दौरान पीछे आ रहे एक कंटेनर से भी करीब 8 लोग लाठी-डंडे और कट्टा लेकर निकले और पुलिस कर्मियों पर हमला करने का प्रयास करते हुए वहां से भाग गए।  पुलिसकर्मियों ने कंटेनर के अंदर देखा तो उसमें 100 से अधिक अवैध तरीके से  भरे थे।  इसके बाद कंटेनर को कुमारी थाने लाया गया और गौवंश को बाहर निकाल कर रखा गया है।



संदिग्ध युवकों को रोकने पर चलाई गोली



डायल 100 में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश अहिरवार ने बताया की वह कुम्हारी थाना क्षेत्र में सगौनी की और गश्त पर जा रहे थे। इसी दौरान कुम्हारी की बार्डर के समीप शांति नगर के पास तीन बाइक सवार संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। उन्हे रोका तो एक युवक ने फायर करते हुए गोली चला दी पुलिस ने अपना बचाव किया तब तक आरोपी भाग गए थे। इसी समय इन युवकों के पीछे एक कंटेनर आया उसे रोका तो अंदर से करीब 6 लोग हथियारों के साथ बाहर निकले और पुलिस पर हमले का प्रयास किया जिसके बाद आरोपी कंटेनर छोड़कर अंधेरे में  भाग गए। 



तभी कुम्हारी थाने को और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए  कंटेनर खोलकर देखा तो अंदर करीब 100 से अधिक मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे थे। जिन्हे बाहर निकालकर थाना परिसर में बांधा गया है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दमोह में गौतस्करों द्वारा की जाने वाली यह कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले गौतस्कर पुलिस से बचने के लिए बेलगाम ट्रक को एक मकान पर चढ़ाकर फरार होने का असफल प्रयास कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर रही है। 


cow smugglers fired at police in Damoh Smugglers fired at police in Damoh accused ran away leaving a container full of illegal cattle दमोह न्यूज़ Damoh News अवैध मवेशियों से भरा कंटेनर छोड़ भागे आरोपी दमोह में गौ तस्करों ने पुलिस पर चलाई गोली दमोह में तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग
Advertisment