जेल परिसर में आयोजित हुआ क्रिकेट मैच, कैदियों ने जेलकर्मियों को हराया

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
जेल परिसर में आयोजित हुआ क्रिकेट मैच, कैदियों ने जेलकर्मियों को हराया

कवि छोकर, Sehore. जिला जेल में बंद लगभर 200 से अधिक कैदियों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए जेल प्रशासन ने अनोखा प्रयास शुरू किया है। इसी के चलते जेल प्रशासन और विचाराधीन कैदियों के बीच में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।





 पर जमकर चौके छक्के लगे





मैच के दौरान कैदियों ने जेल पुलिसकर्मियों की गेंद पर जमकर चौके छक्के लगाए। इस दौरान अन्य कैदियों ने तालिया बजाकर अपने साथियों का हौसला अफजाई किया। क्रिकेट मैच में जेल प्रसाशन ने पहले बेटिंग कर 12 ओवर में 118 का लक्ष्य कैदियों की टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैदियों की टीम ने एक गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया। 





दो हफ्तों से कर रहे तैयारी 





जेल परिसर में हो रही तमाम प्रतियोगिताओं में कैदी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इसी के चलते कैदी पिछले 15 दिनों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। दरअसल जेल प्रशासन ने वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज जैसे अन्य खेलों का भी आयोजन किया। यह आयोजन अगले पांच दिनों तक चलेगा।



Sehore Madhya Pradesh Carrom Volleyball Chess Cricket match सीहोर पुलिसकर्मी जेल शतरंज Prisoner कैरम मध्यप्रदेश वॉलीबॉल क़ैदी policeman Jail क्रिकेट मैच