भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना केसेस (mp corona cases) की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस कारण 4 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management committee meeting) की कमेटियों ने बैठक की। इसमें कई फैसले लिए गए है, जैसे भोपाल में बगैर मास्क के घूमने पर 200 रुपए का चालान (Bhopal 200 rupees challan) कटेगा। साथ ही ग्वालियर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर (Gwalior covid helpline) जारी किया गया है। वहीं, उज्जैन में महाकाल (mahakal mandir) के गर्भग्रह में एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
भोपाल में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
1. भोपाल जिले में बुधवार से मास्क का अभियान फिर शुरू किया जा रहा है। जो लोग मास्क के बगैर मिलेंगे, उन पर 200-200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
कोरोना की रोजाना छह हजार टेस्टिंग की जा रही हैं।
2. रोजाना औसतन 60 मामले आ रहे हैं।
3. जिले में इस समय अस्पतालों में 8500 पलंग उपलब्ध हैं।
4. अस्पतालों में सभी ऑक्सीजन प्लांट सुचारू तरीके से काम कर रहे हैं। कोरोना से निपटने की अन्य सभी व्यवस्था भी की गयी हैं।
5. पूर्व अनुमति से संचालित हो रहे मेलों में यदि भीड़ अधिक हुई तो उन्हें रोका जाएगा।
6. अधिक भीड़ वाली जगहों को चिन्हित कर वहां के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
7. मध्यप्रदेश में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं है। फिर भी भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
8. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का भी टीकाकरण हो। चूंकि यह अभियान स्कूलों में भी चलाया जा रहा है, इसलिए फिलहाल तत्काल रूप से स्कूल बंद नहीं किए जा रहे हैं।
ग्वालियर में ये निर्देश दिए: यहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर कंट्रोल कमांड रूम से काम करेंगे। यहां डॉक्टरों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। 24 घंटे में कभी कोरोना संदिग्ध या संक्रमित मरीज कॉल कर सकता है। मरीज को वॉट्सऐप पर भी सारी दवाओं की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
कोरोना को देखते हुए भोपाल जिले में बुधवार से मास्क अभियान शुरू होगा। मास्क न लगाने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। भोपाल के अस्पतालों में अभी 8500 बेड तैयार हैं,इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। अस्पतालों के सभी ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त हैं।@ChouhanShivraj @CollectorBhopal pic.twitter.com/PhnCcP2eut
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) January 4, 2022
जबलपुर में भार्गव की मीटिंग: प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने आइसोलेट मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में किट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इंदौर में तीसरी लहर: कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। केस लगातार बढ़ रहे हैं। अभी जितने मामले आ रहे हैं उनमें 50 प्रतिशत में डेल्टा है, जबकि 50 फीसदी में ओमिक्रॉन संक्रमण है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को बड़े आयोजन से बचना होगा। शादी और दूसरे आयोजन में सरकार के निर्देश अनुसार शीघ्र ही प्रतिबंध लगाए जाएंगे।