BHOPAL. बल्लभ भवन (Ballabh Bhawan) में किसी भी फाईल(file) को खोजना आसान काम नहीं है...इससे आम लोगों के साथ साथ सचिव (secretary) स्तर तक के अधिकारी (officer) परेशान है...हालांकि सरकार ने मंत्रालय (ministry) में बाबूओं की मनमानी खत्म करने के लिए ई मंत्रालय एप्लीकेशन (E-Ministry Application) पर करोड़ों रुपए खर्च किए...बावजूद उसके मंत्रालय (ministry) के अफसर (officer) ई आफिस एप्लीकेशन (E-Ministry Application) पर काम करने को राजी नहीं है...ऐसे में कई जरूरी फाईलों (file) की जानकारी मिलने में काफी समय लग जाता है....हाल ही में इस पूरे मामले पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह (Iqbal Singh) ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है....उन्होने जीएडी के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार से इसे हर हाल में 1 जुलाई से सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं....मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद जीएडी ने आनन फानन में सभी विभागों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.... इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अभी भी कई विभाग फाइलों को ट्रेक करने वाले सिस्टम पर काम नहीं कर रहे हैं...जबकि सभी विभागों को बता दिया गया था कि 1 मई से इसका पालन हर हाल में करना है...