सोने के करोड़ों के आभूषण और डायमंड की घड़ी पहने बाबा को देखने उमड़ी भीड़ ,बोले खरीदे नहीं है भक्तों ने दान में दिए

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
सोने के करोड़ों के आभूषण और डायमंड की घड़ी पहने बाबा को देखने  उमड़ी भीड़ ,बोले खरीदे नहीं है भक्तों ने दान में दिए

मनोज भार्गव,SHIVPURI.अब तक साधु  ,संत और कथावाचकों के आयोजनों में श्रद्धालु और भक्तों की भीड़ उमड़ने की बातें तो मीडिया में आती रहतीं थी लेकिन आज शिवपुरी में एक महामण्डलेश्वर की हीरेजड़ित घड़ी और रत्नजड़ित करोङो के कीमती आभूषण देखने के लिए भीड़ उमड़ पडी। यह आभूषण महामंडलेश्वर अरुणगिरि महाराज पहने हुए थे और एक होटल में बाबा रघुवीर सिंह गौर द्वारा आयोजित एक समारोह में शिरकत करने आये थे ।



खबर फैलते ही उमड़ी भीड़ 



एक स्थानीय होटल में बाबा रघुवीर ने एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें शरीक होने के लिए महामंडलेश्वर अरुण गिरी महाराज कार द्वारा आयोजन स्थल पहुंचे। उनके द्वारा पहने गए करोडो रुपये कीमत के गहने तत्काल वहां चर्चा का विषय बन गए।  धीर -धीर यह खबर शहर के मुहल्लों में फैलने लगी की एक बाबा करोड़ों के जेबर और हीरों की घडी पहनकर आये हैं।  देखते ही  दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। महामंडलेश्वर के  गले में रत्नजड़ित सोने की चैन और हाथों में कंगन सहित हाथों में एक हीरे की जड़ी घड़ी भी पहने हुए थे।इसके अलावा भी वे अनेक कीमती गहने पहने हुए थे ।



दान में मिले हैं यह आभूषण 



महामंडलेश्वर अरुण गिरी महाराज ने बताया कि यह आभूषण उनके द्वारा नहीं खरीदे गए हैं यह आभूषण तो उन्हें उनके भक्तों के द्वारा दान स्वरूप दिए गए हैं। वह धार्मिक अनुष्ठान और अन्य कई धार्मिक आयोजन करवाते हैं जिसके बदले में उनके भक्तगण उन्हें दान स्वरूप यह चीजें देते हैं।  उनका कहना है कि दान में हाथी घोड़ा या अन्य सामग्री लेना और फिर उनका पालन पोषण करना एक टेढ़ी खीर है,यही कारण है कि उनके भक्तगण उन्हें उपहार स्वरूप या दान स्वरूप सोना और इस तरीके के आभूषण या अन्य सामग्री दे देते हैं जो वह अपने पास रख लेते हैं।



बोले - संस्कार के साथ पर्यावरण की शिक्षा  जरूरी 



महामंडलेश्वर अरुण गिरी का कहना है कि आज की पीढ़ी को सनातन धर्म और संस्कार की शिक्षा दीक्षा भी देनी होगी जिससे वह समाज का हित कर सकें। उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आप लोगों को आगे आना होगा और धरती पर हरियाली को फैलाने के लिए पेड़ पौधों का रोपण करना होगा। उन्होंने बताया कि वह अभी तक कई लाख पौधों का रोपण भी कर चुके हैं और पर्यावरण संरक्षण में हमें वह अपना योगदान दे रहे हैं सोने से लेते हुए इन बाबा को देखने के लिए लोगों की भीड़ तो पहुंची और कई श्रद्धालुओं ने उनके दर्शनों का लाभ भी लिया पहली बार शिवपुरी में आए इन गोल्डन बाबा को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ भी मौजूद रहे।


Golden Baba Mahamandleshwar Mahamandleshwar Arungiri Maharaj crowd gathered to see the sadhu in Shivpuri Mahamandleshwar wearing a diamond watch गोल्डन बाबा महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर अरुणगिरि महाराज शिवपुरी में साधु को देखने उमड़ी भीड़ हीरेजड़ित घड़ी पहनने वाले महामंडलेश्वर