महंगाई की मार: सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी, अमूल दूध ने भी बढ़ाए दाम

author-image
एडिट
New Update
महंगाई की मार: सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी, अमूल दूध ने भी बढ़ाए दाम

महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। 17 अगस्त को केंद्र सरकार ने सिलेंडर 25 रुपए महंगा किया है। इसके अलावा अमूल दूध ने भी दामों में बढ़ोत्तरी की है। अमूल ने भोपाल में दूध के दामों में 2 रुपए का इजाफा किया है।

कीमतों में लगातार इजाफा

गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे पहले सरकार ने 1 जुलाई को सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ाए थे। बीते मार्च के महीने से लेकर अब तक 3 बार में 100 रुपए (50 रुपए और दो बार 25-25 रुपए) बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि सरकार ने एक बार अप्रैल में सिलेंडर की कीमत 10 रुपए घटाई थी।  

25 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

केंद्र सरकार ने 17 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। यानी भोपाल में अब घरेलू गैस सिलेंडर 840 रुपए की बजाए 865 रुपए का मिलेगा। आपको बता दें कि भोपाल में गैस सिलेंडर दिल्ली से भी महंगा है। दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 834 रुपए है। 

अमूल दूध की कीमत बढ़ी

भोपाल शहर में अब अमूल गोल्ड के 500 मिलीलीटर के पैकेट की कीमत 27 से बढ़कर 28 रुपए हो गई है। यानी एक लीटर 56 रुपए हो गया है। इसी तरह स्टैंडर्ड, टोंड मिल्क, डबल टोंड मिल्क में भी प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाए गए हैं।  

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal सिलेंडर Gas cylinder Hike in gas prices गैस के दाम एकबार फिर बढ़े