खंडवा के DFO बोले- जमीन के पट्टे देने के शिवराज के ऐलान से जंगल कट रहे, Video

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
खंडवा के DFO बोले- जमीन के पट्टे देने के शिवराज के ऐलान से जंगल कट रहे, Video

भोपाल. मध्य प्रदेश के अफसर ने कहा है कि जंगल कटाई के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पट्टा बांटने की नीति जिम्मेदार है। ये आरोप लगाने वाले अफसर खंडवा के DFO अनिल कुमार शुक्ला हैं। एक वीडियो में शुक्ला कुछ लोगों से बात कर रहे हैं। इसी में वे सरकार की नीतियों को जंगल के कटने के लिए जिम्मेदार बता गए। ये वीडियो कब का है, शुक्ला ये बातें किस कॉन्टेक्स्ट में कह रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। द सूत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।



ये बोले अफसर: DFO शुक्ला ने कहा कि इसका कोई हल नहीं है। कलेक्टर, एसपी, सभी अधिकारियों से बात करते हैं। जब हमारे लोगों ने हटाया था तो हंगामा शुरू हो गया। कलेक्टर, एसपी पीछे हट जाते हैं। कितने साल से जंगल कट रहा है? 20 साल पहले जब मैं एसडीओ था, तब से जंगल कट रहा है। बीच में 6,8 साल रुका रहा। जब शिवराज सिंह चौहान आए, कहने लगे कि पट्टे देंगे...। जब नेता लोग मान ही नहीं रहे, तो क्या कर लोगे। हमारे मंत्री जी, कलेक्टर गए, बोलकर आए कि पट्टे देंगे। जब तक ये वोट से लिए मना नहीं करेंगे, तब तक ये होता रहेगा। अभी लोकसभा चुनाव होने हैं। जब तक ये लोग मना नहीं करेंगे, तब तक ये रुकेगा नहीं। कितना भी सिर पटक लो।



फोन पर ये बोले: अनिल कुमार शुक्ला से द सूत्र ने फोन पर बात भी की। उनसे जंगल कटने वाले बयान के बारे में बात की। इस पर अफसर ने कहा कि ऐसा तो नहीं होगा कुछ। मैंने किस संदर्भ में कहा, क्या मुद्दा है, यह नहीं कह सकता। मेरे यहां अतिक्रमण बहुत होता है, उसे हटाने तो जाते रहते हैं हम लोग। सरकार का काम है पट्टे बांटना। 



ये बोले थे शिवराज: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2020 में कहा था कि गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो बीजेपी सरकार ने दिया है। जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं, सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा। अक्टूबर 2021 में शिवराज ने आवासीय भू-अधिकार योजना के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। योजना के तहत जिन परिवारों के पास भूखंड नहीं है, उन्हें राज्य सरकार मुफ्त प्लॉट उपलब्ध कराएगी।


मध्य प्रदेश MP मप्र मुख्यमंत्री जमीन पट्टा जंगल कटाई आईएफएस अनिल कुमार शुक्ला Land Lease खंडवा Forest Cutting MP CM शिवराज सिंह चौहान IFS Anil Kumar Shukla Khandwa SHIVRAJ SINGH CHOUHAN